२०१७ में भारत की आज़ादी को ७० साल हो गए और यही श्रेय इजराइल को २०१८ में मिला लेकिन इजराइल देश तो दुनिया की एक शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन गया और आज अपने तकनिकी ज्ञान और अनुसन्धान के द्वारा विश्व के देशो को अचम्भे में डाल चूका है, इसके आलावा यह एक सफल प्रजातंत्र भी है। भारत अभी भी गरीबी ,अन्याय, हिंसा , अत्याचार और भृष्टाचार, बलात्कार जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है ? जब इजराइल के लोगो ने स्वतंत्रता पाई थी तो उन्हें परमेश्वर ने नैतिकता और चरित्र की शिक्षा दी थी जो बाइबिल नामक पुस्तक में दस हुकम के नाम से संकलित है। इजराइल ने इन दस हुकमो को माना और सफल हुए। जरा सोचिये नामक टीवी सीरियल के दस कार्यक्रम इन्ही दस हुकमो के बारे में है। इन्हे आप यू ट्युब पर किसी भी समय सबका रेडियो चैनल पर देख सकते है। देखना न भूलिए।
www.sabkaradio.com or www.aapkiaashaa.org